नई दिल्लीः पिछले कुछ समय से भारत-पाक सीमा पर कई जवानों के शहीद होने के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना को पूरी छूट देने की बात कही। गोवा के फतोरदा में भाजपा की रैली में कहा कि दुश्मन सामने हो तो तुरंत गोली मार दो। क्योंकि दुश्मन हॉय-हैलो कहने नहीं आता। शहीद होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा सेना के जवानों का मनोबल ऊंचा रखने की कोशिश करती है। जिसकी बदौलत आज की तारीख में सेना का हौसला बढ़ा है। पर्रिकर ने इस दौरान कहा कि रक्षा मंत्रालय किस तरह से काम करता है, यह जानने में उन्हें आठ महीने लग गए। पर्रिकर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तभी तनाव दूर हो सकता है, जब सीजफायर एग्रीमेंट का उल्लंघन बंद होगा।
कांग्रेस सरकार ने कहा था-जब तक सामने वाला गोली न मारे, तुम मत चलाओ
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस की हुकूमत में सेना पर नकेल कसी गई थी। आदेश दिया गया था कि जब तक सामने वाले यानी पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से गोली न चलाई जाए, तब तक वे जवाबी कार्रवाई न करें। यानी अगर उधर से हमला हो जाए तो पहले आदेश मिलने का इंतजार करो। तब तक शहीद हो जाए। मगर मोदी सरकार में अब सैनिकों को गोली चलाने के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। इसका नतीजा है कि आज जवान सीमा पार से फायरिंग होने पर तुरंत मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।