नई दिल्लीः Uber cab का इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है। यूएस बेस्ड कैब कंपनी उबर ने दिल्ली-एनसीआर में अपना फेयर 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। एप बेस्ड कैब कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में उबर गो के किराए में 50 फीसदी का किराया बढ़ाया गया है।
उबर का अब तक कम से कम किराया 40 रुपये था, जो अब 60 रुपये हो जाएगा। इसी तरह राइड टाइम चार्ज जहां पहले एक रुपये था, इसे बढ़ाकर अब डेढ़ रुपये कर दिया गया है।
इसी तरह उबर 20 किलोमीटर तक जाने के लिए प्रति किलोमीटर 6 रुपये चार्ज करेगी और इससे ऊपर का चार्ज 12 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।
कंपनी की दलील है कि बेहतर सेवा देने के लिए किराया बढ़ाया जा रहा है। बढ़ी दरें 5 जनवरी से ही लागू कर दी गई हैं।