नई दिल्ली : डेब्ट रिकवरी ट्राइब्यूनल (DRT) ने बैंकों के कंसोर्शियम से कहा है कि वह भारत से बाहर रह रहे कारोबारी विजय माल्या की कंपनियों से 6203 करोड़ रूपये की रिकवरी करे। दूसरी ओर यूनाइटेड स्पिरिट ने माल्या के पास मौजूद कीमती कारों में से 40 की नीलामी रखी। ख़बरों के अनुसार नीलामी के दौरान लोगों ने इन कारों के लिए ऊँची बोलियां लगाई।
दुनिया की सबसे कीमती कारों का खजाना रखने वाले माल्या के पास एक वक़्त 150 से ज्यादा बेशकीमती कारें थी। बायर्स ने माल्या की जिन कारों में दिलचस्पी दिखाई उनमे पॉर्श बॉक्सटर और रोल्स रॉयस 2004 फेंटम कारें हैं। ये सारी कारें भारतीय सब्सिडयरी यूनाइटेड स्पिरिट की हैं।
कहा जा रहा है कि यूनाइटेड स्पिरिट के नए मालिक को इन विंटेज कारों का शौक नही है इसलिए वह इन कारों की नीलामी करना चाहते हैं। फ़िलहाल 40 कारों को नीलामी के लिए रखा गया था। कहा जा रहा है कि इन कारों की बिक्री के लिए जितना रिजर्व प्राइस रखा गया था नीलामी के दौरान बोलियां 8 से 10 प्रतिशत ज्यादा तक चली गई।
नीलामी में रोल्स रॉयस फेंटम 2004 का रिजर्व प्राइस 12 लाख रूपये रखा गया था लेकिन यह कर 52 लाख में बिक गई। हालाँकि बैंकों ने माल्या के मुम्बई हाउस और गोवा विला की नीलामी करनी चाही लेकिन बायर्स में इसमें दिलचस्पी नही दिखाई।