नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बिजवासन विधायक देवेंद्र सेहरावत ने लेटर बम फोड़ दिया है। लेटर के तथ्य पार्टी के अंदर सेक्स रैकेट चलने की तरफ इशारा कर रहे हैं। विधायक ने केजरीवाल को आगाह करते हुए लिखा है कि पंजाब से लेकर दिल्ली तक तमाम बड़े नेता टिकट देने व तमाम तरह के लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं का शोषण करने में लगे हैं। पार्टी की छवि बचाने के लिए ऐसे तत्वों को बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है।
विधायक का दावा, निजी पड़ताल में सामने आई बात
विधायक कर्नल देवेंद्र सेहरावत का दावा है कि यह कोई सुनी-सुनाई बात नहीं है। पंजाब में टिकट के नाम पर महिलाओँ के साथ गलत हरकतों की जब उन्हें शिकायत मिली तो उन्होंने चंडीगढ़ में कुछ लोगों संग मीटिंग की। इस दौरान छानबीन में शिकायतें सहीं मिलीं। पंजाब में दिल्ली से भेजे गए संजय सिंह और दुर्गेश पाठक क्या कर रहे हैं, दिल्ली के विधायकों को कुछ पता नहीं चल रहा। इसकी पड़ताल होनी चाहिए।
दिल्ली में दिलीप पांडेय की लड़कियों संग फोटो आ रही सामने
दिल्ली इकाईं संयोजक दिलीप पांडेय की भी विधायक सेहराव ने शिकायत की। कहा कि उनकी तमाम लड़कियों के साथ आए दिन तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। जो पार्टी के लिए किसी भी दिन मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। नेताओं का इस तरह का कृत्य पार्टी के लिए शोभा नहीं देता। पार्टी हित में ऐसे लोगों को बाहर करने की जरूरत है।
आशुतोष का स्पष्टीकरण स्वीकार करने लायक नहीं
विधायक देवेंद्र सेहरावत ने कहा कि पार्टी नेता आशुतोष ने सेक्स कांड मसले पर जो स्पष्टीकरण दिया, वह किसी भी स्तर से स्वीकार करने लायक नहीं है। विधायक ने केजरीवाल से कहा कि कृपया जनता को भरोसा दिलाएं कि अब भी हमारी पार्टी राजनीति को बदलने के इरादे पर दृढ़ है।
Dear Arvind Kejriwal ji, 1. I Saw disturbing reports about women being exploited in Punjab in return of or giving promise of ticket. Am mtg people in Chandigarh to check the position on ground. The MLA of Delhi are unaware about what is being done by Sanjay Singh, Durgesh etc as party representative in Punjab.
2. Dilip Pandey is doing same in Delhi. Fermenting trouble in constituencies etc his photos with girls have surfaced regularly.
3. Now the situation is getting indefensible and disgraceful. Action needs to be taken to remove rotten elements.
4. Justifications put forward by Ashutosh are not as per the acceptable value systems.
Please let the people know that we still belive that we will Change politics. Rgds Col Devinder Sehrawat