लखनऊः उत्तर प्रदेश में क्या मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को जिताने और भाजपा को हराने के लिए काम कर रहे हैं। सच जो भी हो, मगर भाजपा नेताओं का यही आरोप हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश से मुलाकात कर दोनों अफसरों को हटाने की मांग की।
एक घंटे तक की शिकायत
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अंसारी नकवी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचा। एक घंटे तक भाजपा नेताओं ने मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ शिकायतें कीं। कहा कि भाजपा को मोटरसाइकिल से प्रचार की अनुमति नहीं दी जा रही है। सपा की होर्डिंग छोड़कर भाजपा की हटवा दी जा रही है। इस मौके पर पूर्व आईएएस ओम पाठक, प्रो श्यामनन्दन सिंह, जेपीएस राठौर, विजय बहादुर पाठक, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव एवं कुलदीप त्रिपाठी शामिल थे।