लखनऊः नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में मोदी सरकार पर हमला बोलने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आजमगढ़ की सभा में निशाना साधा। कहा कि नोट बंद होने से मायावती के चेहरे का कलर ही उड़ गया है। उन्होंने कहा कि नोट बंद होने से विरोधियों की बोलती बंद हो गई है, वहीं आम आदमी मुस्कुरा रहा है, जबकि बेईमान रो रहे हैं।
जाति देखकर नौकरियां देती है सपा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौकरियों में जातिवाद देखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू समाप्त किए जाने की पहल की , ताकि धांधली रुक सके। मगर समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया।
राहुल पर भी साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भाजपा खून की दलाली करती है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जिस जिस समय हेमराज का सर काटकर पाकिस्तान ले जाया गया उस समय राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह क्या कर रहे थे। शाह ने कहा कि सपा और बसपा की वजह से युवकों का पलायन बढ़ा है। प्रदेश की चिंता छोड़कर सपा परिवार झगड़ रहा है। भाजपा की सरकार आई तो सात दिन में भू-माफिया खत्म होंगे।
केशव मौर्या ने कहा-नोटबंदी से बंद हुई आतंकी फैक्ट्री
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने का कारखाना है। उसका कभी एक सेंटर आजमगढ़ भी हुआ करता था। नोटबंदी के बाद आजमगढ़ की भी फैक्ट्री बंद हो गई।