
लखनऊ : 129 -बीसलपुर विधान सभा में चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। यहाँ कुर्मी वोटों का रुझान बसपा प्रत्याशी दिव्या गंगवार की ओर होने से भाजपा के पूर्व मंत्री राम सरन वर्मा हाँसिये पर पहुँच गये है वहीँ कांग्रेस सपा गंठबंधन से पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू भी करारी टक्कर दे रहे हैं। बीसलपुर सीट पर 2012 के चुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री राम सरन वर्मा का कब्ज़ा रहा है। इससे पहले 2002 और 2007 में अनीस अहमद खां बसपा से लगातार चुनाव जीतकर बसपा सरकार में मंत्री रहे।
क्या कहते हैं जातिगत आंकड़े ?
इस सीट के जातिगत आंकड़ो पर अगर हम नज़र डालें तो पता चलता है क़ि यहाँ कुल 347699 लाख मतदाता है। जिसमें 65 हज़ार मुस्लिम, 45 हज़ार कुर्मी, 25 हज़ार किसान, 14 हज़ार बृह्मण, 3500 यादव, 36000 लोध, 4 हज़ार बढ़ई, 13 हज़ार कश्यप, 10 हज़ार मौर्य, 4 हज़ार सिख और 45 हज़ार दलित मतदाता है।बदले राजनेतिक परि द्र्श्य में बसपा ने इस बार यहां कुर्मी वोट बैंक को देखते हुए पूर्व सांसद डॉ परशुराम गंगवार की पुत्री दिव्या गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि सपा कांग्रेस से अनीस अहमद खां फूलबाबू चुनाव मैदान में हैं।दिव्या के कुर्मी वोटों में सेंध मारी से यहाँ भाजपा प्रत्याशी हाँसिये पर पहुँच गये हैं।
बीजेपी प्रत्याशी की एकतरफा जीत
हालांकि दिव्या पर बाहरी प्रत्याशी होने का आरोप है। भाजपा का कहना है कि उन्हें बाहर से लाकर यहाँ थोपा गया है। इसलिए उनका यहाँ की समस्याओं से कोई लेना देना नही है। मोदी लहर से भाजपा की जीत तय है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार का कहना है कि उनके प्रत्याशी का किसी से कोई मुकाबला नही है। एक तरफ़ा जीत है वहीँ बसपा की दिव्या गंगवार के समर्थकों का कहना है क़ि कुर्मी के साथ ज्यादातर वर्गों का समर्थन उनके साथ हैं इसलिए भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। सपा कांग्रेस से पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां एक बार जनता की अदालत में हैं । वे अपने अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा करने और अखिलेश यादव के विकास कार्यो को लेकर वोट मांग रहे हैं । उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी राम सरन वर्मा ने अपने कार्य काल में सिर्फ अधिकारियों की शिकायतों के अलावा कोई विकास कार्य ही नही कराया जिससे जनता ऊब चुकी है। बीसलपुर विकास में पिछड़ गया है।
विकास का नया खाका खींचने को तैयार जनता
अब नए सिरे से विकास का खाका खींच कर विकास कराया जायेगा। उनका कहना है क़ि हॉटमिक्स सड़के , बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जायेगीं। इसके साथ नगर का सुंदरीकरण कराया जायेगा। बोले समाज के हर वर्ग का समर्थन उनके साथ है इसलिए जीत तय है। बहरहाल मतदान के दिन मतदाता क्या गुल खिलाएंगे यह आने वाला समय ही बतायेगा।