मंदिर देखा राम लिखा है ,मस्जिद मैं रहमान लिखा है . मिरे लहू के हर कतरे पर केवल हिन्दुस्तान लिखा है . कल दंगे मैं क़त्ल हो गया, जिसने मुझे बचाया था . आज उसी के दरवाजे पर कातिल की पहचान लिखा है . इसको लुटा उसको मारा इसमें जीवन काट दिया , देख ज़रा तेरे जीवन पर किस किस का अहसान लिखा है . लोग मुखौटे लगा हजारों सबसे मिलते रहते हैं , कोई बताये कौन संत है किस पर .बेईमान लिखा है . धर्म प्रकाश चौरसिया ,संस्कृति महिला बाल विकास संस्थान ,सकरार झाँसी मो. न.