नई दिल्ली : हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के मारे गए आतंकी बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी बेंगलुरु में आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री-श्री रविशंकर के आश्रम में दो दिनों तक रहे। श्री श्री ने इसकी तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है। रविशंकर ने कहा, "बुरहान वानी के पिता मुज़फ़्फ़र वानी दो दिनों से आश्रम में थे। हमने कई मसलों पर बात की।" वहीँ मुज़फ्फर वानी का कहना है कि वह शहर में इलाज़ के लिए आये थे और श्री श्री ने उन्हें एक फोटो लेने के लिए कहा,
वानी ने कहा, मैं एक प्रिंसिपल हूँ, आम आदमी हूँ कोई नेता नहीं। वानी ने कहा ऊन्हे मधुमेह की समस्या है इसलिए वह बंगलुरु आये थे। उन्होंने मेरे साथ एक फोटो ली।
.