दिल्ली : हंगामे के चलते लोकसभा अगले दिन के लिए स्थगित करने के तुरंत बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के बाहर कमान संभाल ली. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि मेरे पास पीएम के खिलाफ पर्सनल जानकारी है. जो मैं लोकसभा में रखना चाहता हूं. मेरे पास प्रधानमंत्री के निजी करप्शन की जानकारी है. इसे मैं लोकसभा में रखना चाहता हूं, पर हमें प्रधानमंत्री नहीं रखने दे रहे हैं. हमें बोलने दीजिए हम सब दिखा देंगे.
राहुल ने कहा कि विपक्ष पिछले एक महीने से लोकसभा में चर्चा करना चाह रहा है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. पीएम घबराए हुए हैं और हमें बोलने नहीं दे रहे हैं. उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने मुझे बोलने दिया तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा.
पीएम से पूरा देश सफाई चाहता है. उन्हें हमें बोलने देना होगा. प्रधानमंत्री जी बहाने बनाना बंद करें. हम सबको बोलने का समय दीजिए. प्रधानमंत्री डरे हुए हैं, कभी सभा में जाते हैं, कभी पॉप कॉन्सर्ट में जाते हैं लेकिन संसद नहीं आते. पहली बार इतिहास में सरकार ही चर्चा रोक रही है.