माइक्रोसॉफ्ट के एमएस पेंट टूल बंद करने तो लेकर चारों ओर से आ रही प्रतिक्रियाओं पर विराम लगाते हुए कंपनी ने साफ किया है कि वह एमएस पेंट एप को विंडोज 10 क्रिएटर अपटेड के बाद भी जारी रखेगी.
माइक्रोसॉफ्ट के एमएस पेंट टूल बंद करने तो लेकर चारों ओर से आ रही प्रतिक्रियाओं पर विराम लगाते हुए कंपनी ने साफ किया है कि वह एमएस पेंट एप को विंडोज 10 क्रिएटर अपटेड के बाद भी जारी रखेगी. कंपनी ने हाल ही में कुछ फीचर्स की एक लिस्ट जारी की. इन फीचर्स को विंडोज़ 10 क्रिएटर अपडेट के बाद बंद किया जाएगा. इस लिस्ट में एमएस पेंट का नाम भी शामिल होने की खबर थी.
माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार देर रात एक ब्लॉगपोस्ट जारी किया. इस ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि हम माइक्रोसॉफ्ट पेंट को खत्म नहीं कर रहे हैं बल्कि हम पेंट का एप जल्द विंडोज़ स्टोर में लाएंगे. इसका अपडेट भी जारी किया जाएगा.
कंपनी ने कहा, ”एमएस पेंट कहीं नहीं जाएगा. जल्द इसका नया पता होगा. विंडोज़ स्टोर में ये फ्री उपलब्ध होगा. इसके अलावा ये विंडोज 10 क्रिएटर अपडेट में भ्री फ्री उपलब्ध होगा. इसमें नई 3D पेंटिंग का फीचर भी मिलेगा.”
सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 1985 में विंडोज 1.0 के साथ पेंट को लॉन्च किया था. बीते दिन खबर सामने आई थी की लगभग तीन दशक पुराने एमएस पेंट को कंपनी बंद करने जा रही है इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं तेज हो गई थीं.
फॉर ओरिजिनल ब्लॉग
https://www.microsoft.com/en-in/store/p/paint-3d/9nblggh5fv99?ocid=blitz_windowsblog&rtc=1