मार्च 2016 में खरीदे गए सामग्रियों का मूल्य - सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत केंद्रीय रेलवे कैटरिंग #IRCTC के एक बड़े कारनामे का खुलासा हुआ है। आरटीआई से ये बात सामने आई है कि केंद्रीय रेलवे कैटरिंग कुछ विशेष खाद्य वस्तुओं को खरीदकर अपने गोदामों में भर लेता है। वहीं, दूसरी ओर ये चर्चा है कि कैटरिंग विभाग काफी नुकसान में चल रहा है।
आरटीआई एक्टिविस्ट अजय बोस ने बताया कि केंद्रीय रेलवे कैटरिंग विभाग एक किलो अमूल दही को 9,720 रुपए में खरीदता है जबकि सिर्फ 100 ग्राम दही की कीमत मात्र 25 रुपए है। इसके साथ रेलवे कई अन्य खाद्य सामग्रियों को एमारपी रेट से कई गुना ज्यादा दाम पर खरीदता है।
गौरतलब है कि रेलवे कैटरिंग विभाग द्वारा खरीदे गए खाद्य सामग्रियों का वितरण जनआहार कैंटीन, रेलवे बेस किचन व डेक्कन क्वीन, कुर्ला-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में किया जाता है।
अजय बोस का आरोप है कि रेलवे कैटरिंग विभाग में कम मूल्य की खाद्य वस्तुओं को ऊंचे दाम पर खरीदकर एक बड़ा घोटाला किया गया है। सरकार को इस ओर आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।
मार्च 2016 में खरीदे गए सामग्रियों का मूल्य -
72,034 रुपये में 58 लीटर रिफाइन। इसका मतलब एक लीटर रिफाइन 1,241 रुपये में खरीदा गया।
- टाटा नमक के 150 पैकेट 2,670 रुपये, जिसका प्रति पैकेट का मूल्य 15 रुपये की जगह 49 रुपये में खरीदा गया।
- वॉटर बोतल और सॉफ्ट ड्रिंक की एक बोतल 59 रुपये में खरीदी गई।तो ये हाल है अपनी भारतीय रेल का अब क्या कहुँ ..... दिमाग सुन्न हो रहा है. .