बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर का 79 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वो पिछले कुछ हफ्तों से बीमारी के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे.
पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर के बाद कपूर खानदान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले शशि कपूर तीसरे व्यक्ति हैं. शशि कपूर के परिवार में उनकी पत्नी जेनिफर कपूर और तीन बच्चे कुणाल कपूर, संजना कपूर व करण कपूर हैं.
उनकी प्रमुख फिल्में- जानवर और इंसान (1972), पिघलता आसमां (1985), तृष्णा (1978), वक़्त (1965), पतंगा (1971), पाप और पुण्य (1974), न्यू डेल्ही टाइम्स (1985) प्रमुख हैं.
इसके अलावा चोरी मेरा काम (1975), हीरालाल पन्नालाल (1978), भवानी जंक्शन (1985), सत्यम शिवम सुंदरम (1978), क्रोधी (1981), विजेता (1982) जैसी फिल्मों में वे नज़र आए.
हेमा मालिनी के साथ उन्होंने 10 फिल्में की थीं. इसके अलावा वह राखी, शर्मिला टैगोर, ज़ीनत अमान, परवीन बॉबी, बबीता, आशा पारेख, मुमताज़ और मौसमी चटर्जी के साथ भी वे काम कर चुके हैं.
शशि कपूर को मिले ये सम्मान
न्यू डेल्ही टाइम्स फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
शशि कपूर की सिनेमा जगत में योगदान को देखते हुए साल 2011 में उनको भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया. उन्हें दो 2015 दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी हासिल हुआ था.