क्या आपको पता है कि कानपूर शहर में एक ऐसी लड़की है जिसने बड़ों-बड़ों के छक्के छुड़ा दिए
कानपुर । कानपुर के साउथ सिटी स्थित बर्रा की रहने वाली स्नेहा सिंह उर्फ डाली का स्टार गोल्ड प्रो कबड्डी लीग 2017 में चयन होने पर परिवार के लोगों ने जमकर खुशियां मनाईं।
ढोल की थाप पर थिरके साथी और परिजन
कबड्डी खिलाड़ी स्नेहा सिंह जब घर पहुंची तो मिठाई बांटने के साथ परिवार के सदस्य और दोस्त भांगड़े पर जमकर थिरके। परिवार के लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यूपी कबड्डी खिलाड़ी स्नेहा सिंह के मुताबिक तमिलनाडु में वह सीनियर नेशनल मैच खेल न के लिए गई थी। वहां पर कबड्डी के लिए ट्रायल हुआ। इस ट्रायल की पहली लिस्ट में वह सिलेक्ट हो गई। प्रो कबड्डी में चयनित होने पर स्नेहा सिंह के साथ उनके परिवार के लोग भी काफी खुश हैं।
तब दबंग शोहदों ने तोड़ दी थी स्नेहा की नाक
उल् लेख नीय है कि करीब दो वर्ष पहले 15 जून 2015 को बर्रा इलाके में रहने वाली स्टेट लेवल की कबड्डी खिलाडी स्नेहा सिंह के साथ कुछ दबंग शोहदों ने अश्लीलता की थी। विरोध पर दबंगों ने स्नेहा सिंह के साथ मारपीट कर उनकी नाक तोड़ दी थी। जिस समय यह घटना हुई थी उस समय स्नेहा दिल्ली के एक कबड्डी क्लब से नेशनल टीम में खेलने के लिए अपनी तैयारी कर रही थीं।
उत्तर प्रदेश कबड्डी की खिलाडी स्नेहा सिंह ने बताया कि वो तमिलनाडू में सीनियर नेशनल कबड्डी का मैच खेलने गयी थीँ वहीं पर प्रो कबड्डी के लिये ट्रायल हुआ जिसमें पहली लिस्ट में मेरा नाम सिलेक्ट हुआ।प्रो कबड्डी में नाम आने से वो काफी खुश हैं और वो देश के लिये भी खेलना चाहतींं है।
खैर जहां चाह वहां राह
आपकी आँखें सिर्फ चिड़िया पर ही होनी चाहिए सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी, स्नेहा बहुत बहुत बधाई।