
लंदन/नई दिल्ली : भारत कि एक महिला ने माइनस 59 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में 5000 किलोमीटर की यात्रा कर अदूभुत अकाल्पनीक काम किया हैं. इस तापमान गाड़ियों में ऑइलभी जम जाता है . दिल्ली से लंदन तक ड्राइव कर गई थी ये लड़की का नाम है निधि तिवारी . देखे इंडिया संवाद के साथ निधि तिवारी का एक्सलुसिव इंटरव्यू
पहली भारतीय ने यह दुस्साहस की
वे पहली भारतीय है, जो साइबेरिया के रेगिस्तान में इस तरह के एडवेंचर का दुस्साहस कर सफलता प्राप्त कर चुकी हैं. जबकि यहां स्थिति ऐसी है कि थोड़ा सा शरीर भी खुला रह जाए तो हड्डी गल सकती है. यहां खतरनाक भेड़िए शिकार के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
जाने कौन है निधि तिवारी ..
पिछले साल ही उन्होंने दिल्ली से लंदन तक का 23800 किमी का टूर तीन माह सात दिन में पूरा किया था, लेकिन उसमें उनके दो मित्र भी थे, लेकिन इस बार वे अकेली थीं. मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली निधि ने खासतौर पर आउटडोर एजुकेशन का कोर्स किया है. वे पिछले कई सालों से अपनी जीप से अकेले ही इंडिया के कई दुर्गम इलाकों की सैर कर चुकी हैं. निधि के पति सेना में हैं. दो बच्चों की मां निधि ने महिलाओं को इस तरह के रोमांच के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक संस्था भी बनाई है.