
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के कैगिसा रबाडा को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा है. रबाडा वहीं बॉलर हैं, जिन्होंने ने बांग्लादेश के खिलाफ करियर के पहले वनडे (10 जुलाई, 2015) में ही हैट्रिक लगाई थी. रबाडा ने 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. उनकी बेसप्राइस एक करोड़ रुपए थी. कहा जा रहा है कि रबाडा जैसा कोई नहीं, चलिये जानते हैं रबाडा की रोचकता...
कोई नहीं रबाडा सा
रबाडा बॉल को दोनों तरफ स्विंग करा लेते हैं. इसी कारण जिस भी टीम में होते हैं, वे हमेशा बॉलिंग में लीड करते हैं. फिजिकली फिट हैं और फील्डिंग भी जोरदार करते हैं. रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के साथ की. मैक्सी 0 पर आउट हुए थे. उनका कैच रोसोऊ ने लपका था. ये मैच 7 नवंबर, 2014 को खेल ा गया. 10 जुलाई, 2015 में रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया. उस वक्त उनकी उम्र 20 साल, 46 दिन थी. साउथ अफ्रीका की ओर से खेलने वाले वह 5वें सबसे यंगेस्ट प्लेयर हैं.
यह हैं हैट्रिक रबाडा
वनडे में हैट्रिक लेने वाले रबाडा साउथ अफ्रीका के तीसरे बॉलर हैं. चार्ल्स लेंगरवेल्थ और जेपी डुमिनी ने इससे पहले वनडे में हैट्रिक ली थी. ओवरऑल वे हैट्रिक लेने वाले चौथे सबसे यंगेस्ट बॉलर भी हैं. रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे. ये वनडे में डेब्यू करने वाले बॉलर का सबसे बेस्ट रिकॉर्ड है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के फिडेल एडवर्ड्स (22/6 विकेट) के नाम था.
रफ़्तारी रबाडा का रोमांचक खेल
अंडर-19 वर्ल्ड कप में रबाडा ने लगातार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से बॉल फेंकी. रफ्तार की वजह उन्हें नवंबर, 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टी-20 के लिए टीम में शामिल किया गया. फरवरी, 2014 में दुबई में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे केगिसो रबाडा. उन्होंने 14 विकेट लिए. वे साउथ अफ्रीका के बेस्ट और ओवरऑल सेकंड नंबर के बॉलर थे.
रबाडा का टर्निंग प्वॉइंट
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार बॉलिंग करने के बाद उनसे साउथ अफ्रीकी टीम लॉयन्स क्लब ने तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट किया. यही उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. विस्फोटक बैट्समैन ग्रांट इलियट रबाडा के सीनियर हैं, क्योंकि इन दोनों ने जोहानिसबर्ग के सेंट स्टिथिंस स्कूल से पढ़ाई की है. हालांकि इलियट साउथ अफ्रीका नहीं, न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं.