लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की तैयारी है। यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री निरीक्षण करने में जुट गए हैं। वाराणसी के संपूर्णानद स्पोर्ट्स् स्टेडियम में यूपी के खेल राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने औचक निरिक्षण किया। उन्होंने गन्दगी देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगाईं। खेल मंत्री ने नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट स्टेडियम बनवाने के साथ 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक अंतराष्ट्रीय मैच करवाने की बात कही है। बोले कि जमीन की तलाश हो रही है।
वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम औचक निरिक्षण करने पहुंचे खेल मंत्री नीलकंठ तिवारी ने स्टेडियम में गन्दगी देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। मंत्री ने अधिकारियों के जल्द से जल्द स्टेडियम को पूर्ण रूप से स्वच्छ करने का सख्त आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि आरएसओ से काशी में अंतरष्ट्रीय स्टेडियम बनांवाने के लिए जितने बजट की आवश्यकता है उसका स्टीमेट मांगा गया है। खेल मंत्री ने कहा कि हमारी इच्छा है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी में एक अंतराष्ट्रीय मैच करवाया जाए।