नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को कालेधन पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर खरीखोटी ही नहीं बल्कि उनको ऐसी भद्दी गलियां देने वाली महिला निकली बार डांसर. इस महिला का वीडियो वायरल होने के बाद अब इस महिला की पोल खुलने लगी है.
नोटबंदी को लेकर वीडियो हुआ वायरल
नोटबंदी के बाद पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब शेयर किया गया. इस वीडियो में महिला प्रधानमंत्री मोदी को एक ही सांस में खूब गालियां देती हुई सुनी जा रही थी. महिला ने अपने माथे पर तिलक लगाया हुआ था. जिसके चलते लोग ये समझ सकें कि महिला हिंदू घर की है. इसके अलावा घर का बैकग्राउंड देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे वो महिला कोई हाउस वाइफ़ है. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है जैसे ये महिला कोई हाउस वाइफ़ है और कैश ना मिलने की वजह से परेशान है.
महिला की साजिश आयी सामने
लेकिन सोशल साइट पर अब कुछ और ही सच्चाई शेयर की जा रही है. The Indian Thing यूजर नाम से इस महिला की जो सच्चाई पोस्ट की गई है. वो चौंकाने वाली है. पोस्ट के मुताबिक इस महिला का असली नाम नाजमीन शेख उर्फ़ नाजिया हनीफ़ है. पोस्ट में इस बात का दावा किया गया है कि ये महिला एक बार डांसर है. इसके अलावा पोस्ट में ये भी लिखा है कि हिंदुओं में नफ़रत फ़ैलने के उद्देश्य से इसने हिंदु जैसा गेट-अप अपनाया है. बहरहाल 'इंडिया संवाद' इस पोस्ट की सच्चाई का दावा नहीं करता है.