देहरादून: केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने gst पर बात करते हुए इंडिया संवाद से खास बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा परित किया गया जीएसटी बिल आम जनता, उद्योग समूह और देश के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे. उन्होंने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में हर सांसद हर विधायक हर कार्यकर्ता जनता के लिए ही रात दिन काम में लगा हुआ है. उन्होंनें कहा कि मेरा पल पल जनता के लिए है. इतना ही नहीं जनता इनके अदब और सादगी की मुरीद हो चुकी है.
इंडिया संवाद से बातचीत में उन्होंने बताया कि इससे पूरे देश मे जहां वस्तुओं की कीमतें एक समान रहेंगी वहीं महंगाई कम होगी और टैक्स स्लैब की वर्तमान के14 फीसदी के स्थान पर 17 या 18 फीसद ही रहेगा. वही उन्होंने भीम ऐप को डिजिटल क्रांति नई उपलब्धि बताया और कहा कई भीम ऐप का उपयोग आम जनता के फायदेमंद साबित होगा.
इसके अलावा अजय टम्टा ने प्रदेश में शराब के चौतरफा विरोध में हो रहे आंदोलन और महिलाओं के आंदोलन के सवाल पर कहा कि शराब बुरी चीज है इसका उपयोग नहीं करना चाहिए. उन्होनें कहा कि सरकार को एक वृहद रूप में अवैरनस प्रोग्राम लाकर इस बुराई को समाप्त करना चाहिए.कांग्रेस के शराब बंदी के समर्थन में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शराब पर दो टैक्स लगाए और एक ही ब्रांड को जबदस्ती पिलाने पर लोगों को विवश और बीमार किया उसे शराब के विषय में बोलने का हक नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा की जल्द ही वह इसे लेकर कुछ न कुछ हल निकालेंगे.