नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद इनकम टैक्स की पहली ही रेड 'बाहुबली' फिल्म के निर्माताओं के घर पर पड़ी । बाहुबली के निर्माता सोभू यरलागद्दा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस, घर और प्राइवेट प्रोपर्टी पर इनकम टैक्स की रेड पड़ते ही तेलगु इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। मीडिया में आई रिपोर्टस के मुताबिक़ यह छापा निर्माताओं के दफ़्तर, घर सभी जगह मारे गए।
बाहुबली के निर्माता तो कटप्पा निकले
दरअसल इनकम टैक्स की इस रेड ने इंडस्ट्री के सभी लोगों को हैरान परेशान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक़ कई निर्माताओं ने अब पैसों को घर और आफिस से कहीं और ही शिफ्ट कर दिया है। प्रधानमंत्री के 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद यह पहली रेड है। पहली ही रेड में 60 करोड़ की बड़ी रक़म बरामद की गई। हालांकि तेलुगू प्रोड्यूसर-डायरेक्टर तम्मारेडी भारद्वाज ने इनकम टैक्स विभाग के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से प्रोड्यूसर को शिकार बनाया गया है. यहां तक कि इंडस्ट्री में कोई भी प्रोड्यूसर इस तरह के गैर कानूनी कार्यों में शामिल नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रोड्यूर्स सभी डॉक्यूमेंट्स को मेंटेन करके रखते हैं.' अब लोग यह भी कह रहे हैं कि बाहुबली में के निर्माता तो कटप्पा निकले। फ़िल्म में कटप्पा नामक क़िरदार अपने राजा की हत्या कर देता है, इसी राज़ को जानने के लिये पूरा देश बाहुबली पार्ट टू का इंतज़ार कर रहा था लेकिन बाहुबली के निर्माताओं ने तो कुछ और ही राज़ से पर्दा उठा दिया हालांकि इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस देश में निर्माताआ, बिज़नेसमैन, सरकारी अफ़सर, कर्मचारीयों के पास न जाने कितना कालाधन होगा।
'बाहुबली' भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म के सीक्वल 'बाहुबली द कंक्लूजन' का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन अहम भूमिका में होंगे। फिल्म की रिलीज़ 28 अप्रैल 2017 की है। लेकिन इस रेड से अब यह तो साबित हो ही गया कि देश में पैसों की कमी कभी नहीं रही।