
दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज 47 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दिए अपने बधाई संदेश में राहुल के दीर्घायु की कामना की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने की बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "श्रीकांत को जीत की बधाई इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में हम आपकी खिताबी जीत से बेहद खुश हैं"
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के साथ बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को तो बाधाई दी लेकिन कल भारतीय हॉकी टीम ने लंदन में कुछ ऐसा कर दिखाया जिसको PM मोदी ने अनदेखा किया. लंदन में चल रहे "हॉकी वर्ल्ड लीग" टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से करारी शिकस्त देते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की जिसको लेकर प्रधानमंत्री की तरफ से कोई ट्वीट नही आया.
बता दें राहुल गांधी इन दिनों विदेश में अपनी नानी और अन्य संबंधियों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.