
लखनऊ : यूपी में छठे और सातवें चरण के चुनाव को लेकर पूर्वांचल में जहां पीएम मोदी और उनके कई मंत्री बीजेपी का परचम लहराने के लिए प्रचार में जुटे हैं, वहीँ कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अखिलेश यादव (सपा-कांग्रेस) के लिए एक नया प्लान तैयार किया है. बताया जाता है कि इस प्लान के तहत चाय बेचने वाले से प्रधानमंत्री बने मोदी के तुरुप के पत्ते की काट चाय बेचने वालों से कराई जाएगी.
पीके के प्लान की भनक से बीजेपी दूर
सूत्रों के मुताबिक एक चायवाले के रूप में लोगों से 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सहानभूति बटोरने वाले देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तर्ज पर ही अपने प्लान के तहत काम पीके की टीम काम करने वाली है. सपा-कांग्रेस अलांयस को कामयाबी दिलाने के लिए प्रशांत किशोर ने मिशन वाराणसी और गोरखपुर लॉन्च कर दिया है. कहा जा रहा है कि अखिलेश की ब्रॉन्डिंग करने के लिए चायवाले उनके नाम की टीशर्ट पहनेंगे.इसके साथ ही प्रशांत घर-घर पहुंचने के साथ अन्य कई कैम्पेन भी शुरू करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि अलायंस के नेताओं को इन कामों के लिए गोरखपुर रवाना कर दिया गया है. ये सभी कार्यकर्ता अलायंस के स्लोगन और सपा के चुनावी नारे वाली अखिलेश के नाम वाली टी-शर्ट पहनकर चाय बेचने का काम करेंगे. इतना ही नहीं “दर्द-ए-बनारस” नाम की एक वीडियो भी तैयार किया गया है. जिसे वॉट्सऐप के जरिए जनता तक पहुंचाया जाएगा.
जनता को सच्चाई से कराएंगे रूबरू
इस मामले में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडे का यह कहना है, “सपा-कांग्रेस मिलकर यहां सरकार बनाने को लेकर प्रचार करेंगी. मोदी ने चाय पर चर्चा कर लोगों को बेवकूफ बनाया और यहां के लोगों को झूठे सपने दिखाए. अब जगह भी बनारस है, लोग भी वही हैं. बस मोदी की सच्चाई बतानी है. हम यहां कई तरह से कैम्पेन कर रहे हैं, जिसमें एक हिस्सा राहुल गांधी और अखिलेश यादव की टी-शर्ट पहनकर प्रचार करना भी है.”