नई दिल्ली : इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते 100 रुपए तक के बकाया टैक्स वाले 18 लाख लोगों का टैक्स माफ कर दिया है। इस कदम से सरकार को 7 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। इन 18 लाख बकाएदारों के लिए यह राहत की बात है। वहीँ इससे सरकार के पास लंबित 18 लाख मामले एक साथ निपट जाएंगे।
सरकार को यह फैसला इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि इन 18 लाख लोगों से 100 रुपए तक के बकाया आयकर को वसूलने में जितने पैसे खर्च होते, उतना तो इन 18 लाख मामलों से सरकार को टैक्स भी नहीं आता। इस फैसले से सरकार का पैसा और समय दोनों ही बचेंगे। जिन 18 लाख बकाएदारों का टैक्स माफ किया गया है, उनमें अधिकतर मामले तीन साल से अधिक पुराने हैं।
ऐसा करने का फैसला केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से किया गया और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नियमों के तहत इसे हरी झंडी दे दी है। बता दें कि इसी तरह से 100-5000 रुपए तक के बकाया टैक्स के करीब 22 लाख मामले सरकार के पास लंबित हैं।