नई दिल्लीः मोदी सरकार की ओर से पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद किए जाने पर दायर याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि नोटबंदी से आम जन का जन-जीवन और व्यापार बुरी तरह प्रभावित है।
कुल चार याचिकाएं दाखिल
नरेंद्र मोदी सरकार के 8 नवंबर के फैसले के खिलाफ चार याचिकायें दायर की गई हैं। मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ इस पर सुनवाई करेगी। मोदी सरकार ने बीते 8 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से वापस लेने का फैसला किया था। इनके स्थान पर 500 और 2000 रुपये का नया नोट जारी किया गया है। सरकार के फैसले के खिलाफ दायर चारों याचिकाओं में दो जनहित याचिकायें दिल्ली के वकील विवेक नारायण शर्मा और संगम लाल पांडे ने दायर की हैं जबकि दो अन्य याचिकायें दो व्यक्तियों एस मुथुकुमार और आदिल एल्वी ने दायर की हैं।