नई दिल्ली : रेलवे में सफर करने वाले सवारी अब 3 एसी के किराए पर फ्लाइट का सफर कर सकते हैं. मोदी सरकार अब पीपीपी मॉडल के तहत तमाम छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनवाएगी . इसका पहला नींव आज केंद्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने देवघर में रखी . झाऱखंड के संथाल परगना में देवघर हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिए MOU साइन हुआ.
बताते चले यहाँ से A320 श्रेणी के विमानों का परिचालन होगा. हवाई अड्डा विस्तारीकरण के बाद हवाई पट्टी की लंबाई 10,000 फीट हो जायेगी. इसका सबसे ज्यादा फायद देवघर में आने वाले श्रद्धालुओं को होगा साथ ही संथाल परगना से सटे तमाम क्षेत्र में, इसके साथ देवघऱ शहर देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जायेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शनिवार को कहा कि देवघर हवाईअड्डे का निर्माण 2019 तक पूरा हो जाएगा और यह राज्य के समग्र तथा व्यापक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि नया हवाईअड्डा और नया हवाई संपर्क निवेश बढ़ाएगा.