यूपी : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मोदी की चाय की चर्चा की तर्ज पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए खाट सभा का प्लान तैयार किया है. जिसके लिए पीके की टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इसमें राहुल गांधी यूपी में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान लोगों से मिलेंगे और खाट पर बैठकर उनसे चर्चा करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, अगले महीने से राहुल की किसान यात्रा शुरू होने वाली है. उस के दौरान राहुल खाट सभा करेंगे. माना जा रहा है कि यह 2014 में लोकसभा चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान हुई ‘चाय पे चर्चा’ की तरह ही होगी.
लेकिन इसे ‘खाट पे चर्चा’ नाम नहीं दिया गया क्योंकि फिर यह बिल्कुल एक जैसा लगता. इस यात्रा पर राहुल के साथ पार्टी के बड़े नेता नहीं होंगे बल्कि राहुल अकेले ही पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे. वहीं शीला दीक्षित और राज बब्बर की रैलियां साथ के साथ राज्य में चलती रहेंगी.
माना यह भी जा रहा है कि नवंबर में इंदिरा गांधी की 100वीं वर्षगांठ है. उसके लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) एक बड़ा कार्यक्रम करेगी. उसमें राहुल को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की जा सकती है.