कोलकाता : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेल े गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हरा कर सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. इस मैच में भारत के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने एक शानदार मिसाल पेश की. दरअसल शमी जब मैच में मेहमान बैट्समैन के विकेट ले रहे थे उसी वक्त 14 महीने की बच्ची अपने जिंदगी की टेस्ट दे रही थी . यहां बेटी की हालत गंभीर होने के बाद उसे ICU में रखा गया था.
पत्नी ने फोन कर बताया था बीटीया की हालत
उनकी बच्ची आयरा को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी . जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. मैंच के बाद शामि को कॅाल कर उनकी पत्नी ने इसकी जानकारी दी , शमी रोज का खेल खत्म होनेके बाद बच्ची से मिलने अस्पताल जाते थे और फिर वापस अपनी टीम का साथ देने के लिए मैदान पर होते थे
उन्होंने अपने साथियों से भी शेयर नहीं किया
मोहम्मद शामी बेटी की तबीयत खराब होने की वजह से काफी तनाम में थे लेकिन इसका जरा भी असर उन्होने अपनी परफॅार्मेंस पर नहीं पड़ने दिया. वे टीम इंडिया के लिए लगाता बॅालिंग करते रहे और एक एक विकेट लेते रहे . यहां तक कि इस बात को उन्होंने अपने साथियों से भी शेयर नहीं किया. मोहम्मद शमी ने कोलकाता टेस्ट में कुल 6 विकेट लिए. अच्छी खबर यह है कि मैच खत्म होने के साथ ही शमी की बेटी भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई.