नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार सरकार को धोखा देने के आरोप पर सीएम अरविंद केजरीवाल के साढू सुरेंदर कुमार बंसल की जांच दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है. एक एंटी-करप्शन एनजीओ की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी आर्थिक अपराध शाखा को शुरुआती जांच के आदेश दिए हैं.
फर्जी बिल पर मुनाफा देने का आरोप
कंस्ट्रक्शन बिजनेस करने वाले बंसल पर भारी लाभ के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को फर्जी बिल्स और रसीदें देने का आरोप है. पीडब्ल्यूडी ने बंसल को एक नाला बनाने का काम सौंपा था. रोड्स एंटी करप्शन नाम के एनजीओ ने आरोप लगाया है कि बंसल ने पीडब्ल्यूडी में बिल सबमिट करने के लिए डमी कंपनियों का प्रयोग किया और केजरीवाल ने उसकी मदद की. सिविक प्रोजेक्ट्स को मॉनिटर करने का दावा करने वाले एनजीओ ने शनिवार को अदालत में अर्जी लगाई थी, जहां से शिकायत दिल्ली पुलिस को दे दी गई. अदालत ने और दस्तावेज मांगे हैं, जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि मामले में एफआईआर फाइल होनी चाहिए या नहीं.
बीजेपी और आप फिर आमने -सामने
केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने कई बार दिल्ली पुलिस पर केंद्र सरकार के आदेश के तहत पार्टी के लोगों को निशाना बनाने के आरोप लगाए हैं. दिल्ली की पुलिस गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती हैं क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”शुरुआती जांच पूरी होने के बाद, या तो शिकायत रद कर दी जाएगी या एफआईआर दर्ज होगी. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.” दिल्ली पुलिस का यह कदम दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की भाजपा नीत सरकार के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है.
आप के 13 MLA हो चुके हैं गिरफ्तार
AAP जब से दिल्ली की सत्ता में आई है, पिछले दो सालों में पार्टी के 13 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. केजरीवाल लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र विधायकों को गिरफ्तार कर दिल्ली सरकार को काम करने से रोक रही है.