नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने राजनीति क सलाहकार जगदीश चोपड़ा को हटा दिया है। अब जगदीश हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन होंगे। अब वह पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के साथ काम करेंगे।
और भी होंगे बदलाव
मुख्यमंत्री द्वारा चोपड़ा को सीएमओ से अलग करने के साथ ही कुछ और बदलाव होने की संभावनाएं बन हैं। 31 दिसंबर को सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव राजबीर सिंह रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर सीएमओ में नई एंट्री हो सकती हैं। मुख्यमंत्री पिछले दो साल में सीएमओ के कई बड़े अधिकारियों को हटा चुके हैं। इनमें सीएम के तत्कालीन प्रधान सचिव संजीव कौशल, अतिरिक्त प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा, पूर्व ओएसडी जवाहर यादव और पूर्व ओएसडी विजय शर्मा के नाम प्रमुख हैं।
सीएमओ में कई दिनों से बिना किसी पद के कामकाज देख रहे अंबाला के राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता राजेश को सीएम ने अपनी टीम में नई एंट्री दी है। हारट्रोन के परियोजना प्रबंधक राजेश अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा मुख्यमंत्री के निजी सचिव का कार्य भी देखेंगे।
सीएमओ हरियाणा के खास सारथी
आरके खुल्लर - प्रधान सचिव (सीएम)
डॉ. राकेश गुप्ता - अतिरिक्त प्रधान सचिव (सीएम)
राजबीर सिंह - अतिरिक्त प्रधान सचिव (सीएम)
नीरज दफ्तुआर - ओएसडी सीएम
भूपेश्वर दयाल - ओएसडी सीएम
अमरेंद्र सिंह - ओएसडी सीएम, कैंप आफिस करनाल
मुकुल कुमार - ओएसडी सीएम
कैप्टन भूपेंद्र - ओएसडी सीएम-कैंप आफिस चंडीगढ़
राजकुमार भारद्वाज - ओएसडी सीएम, मीडिया, दिल्ली
अमित आर्य - मीडिया सलाहकार, सीएम
दीपक मंगला - राजनीतिक सचिव, सीएम
योगेंद्र मलिक - सलाहकार (सीएम), बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
आलोक वर्मा - एडीसी सीएम
डा. रजनीश गर्ग - एडीसी सीएम।