लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी आज पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर आएंगे। उनका यहां पर भव्य स्वागत करने के लिए पूर्वांचल के भाजपा और विभिन्न हिन्दू संगठनों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की ऐतिहासिक भीड़ एकत्र होने की संभावना है।
आशा की जा रही है कि इससे पूर्व भाजपा अघ्यक्ष अमित शाह के साथ रोड शो में उमड़ी भीड़ से अधिक लोगो के गोरखपुर में एकत्र होने की संभावना है इस कारण सुरक्षा का इंतजाम बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है।
गोरखपुर जनपद की जनता मे इतना हर्ष और उल्लास है कि लोगो ने अपने घरों को भी ऐसे सजा रखा है जैसे कोई महान व्यक्ति उन्ही के घर आ रहा हो। गोरखपुर में सुरक्षा के कड़े और चौकस इंतज़ाम किये गये है। एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जिन रास्तों से योगी का काफिला गुजरेगा वहां से अतिक्रमण हटा दिया गया है।अतिक्रमण हटाने का काम पिछले तीन दिनों से चल रहा है। सड़कों के किनारे स्वागत के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं।
शहर में सुरक्षा का आलम यह है कि मंडल के अन्य जिलों से भी पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं।
मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी 25 मार्च को सायं 4.40 बजे राजकीय विमान से गोरखपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे महाराणा प्रताप इंटर कॅालेज पहुँचेगे जहां उनका गोरखपुर की जनता की और से अभिनंदन किया जाएगा। महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रबंधक योगी ही हैं। अभिनन्दन समारोह के बाद योगी गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।
गोरखनाथ मंदिर में पूजा करने तथा महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ सहित पूर्ववर्ती महंतों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन चढ़ाने का कार्यक्रम है। आदित्य नाथ मंदिर परिसर के मठ में ही रात्रि विश्राम करेंगे तथा मठ एवं उसकी संस्थाओं से जुड़े लोगों से भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कल दिनांक 26 मार्च को 11 बजे से गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय स्मृति सभागार में बाबा गंभीरनाथ शताब्दी पुण्यतिथि के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसमें मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री एवं विचारक हृदय नारायण दीक्षित होंगे।मठ में ही मुख्य मंत्री सांसदों, विधायकों व क्षेत्रीय पदाधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
सायंकाल 3 बजे से भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित विशेष बैठक में भाग लेंगे। बैठक में गोरक्ष प्रांत के गोरखपुर, बस्ती एवं आजमगढ़ मंडल के सभी जिलों के सांसदों, विधायकों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को भी संबोधित करेंगे।
यहां से निकलकर वह 4.30 बजे गोरखपुर विकास प्राधिकरण सभागार जाएंगे, जहां कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। 5.30 बजे वह गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। लगभग 6 बजे राजकीय विमान से लखनऊ वापस आ जाएंगे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी के गोरखपुर में प्रथम आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज एवं गोरखनाथ मंदिर तक सड़कों को चमकाया जा रहा है। जिन सड़कों की मरम्मत के लिए कभी योगी को पत्र लिखने के साथ ही अधिकारियों को फोन करना पड़ता था, उन सड़कों की हालत रातोरात सुधर गई है।