
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े राजनीति क घराने समाजवादी पार्टी के मुखिया के घर में पिछले कई हफ़्तों से चल रही बाप-बेटे के बीच उठापटक सोमवार को घंटों चली बैठक के बाद भी मसला नहीं सुलझाया जा सका. बताया जाता है कि सीएम अखिलेश पार्टी के टिकट बंटवारे और चीन गया अध्यक्ष का पद वापस किये जाने की मांग पर अभी तक अड़े हैं.
बाप के मानाने से भी नहीं माने अखिलेश
सूत्रों के मुताबिक मुलायम के 5 ,कालिदास मार्ग स्थित बंगले पर अखिलेश को मुलायम ने पार्टी की होने वाली सिल्वर जुबली कार्यक्रम के लिए उन्हें बुलाया था. जिसके चलते वह बंगले पर गए थे. दोपहर 1 : 30 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम 4 : 30 बजे जाकर समाप्त हुई. इस बैठक में बाप- बेटे के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अखिलेश के चाचा शिवपाल भी मौजूद थे. इसके अलावा नारद राय और खनन मंत्री गायत्री प्रजापति भी मौजूद थे.
मुलायम ने की बेटे के साथ घंटो बैठक
सूत्रों के मुताबिक पार्टी मुखिया मुलायम और उनके छोटे भाई शिवपाल को जब यह लगा कि अगर सीएम रहते अखिलेश पार्टी के स्थापना दिवस से पहले अपनी पार्टी बना लेते हैं तो सूबे कि जनता उनके साथ हो जाएगी. यही नहीं जनता की सारी सिंपैथी उनके साथ होगी. दोनों भाइयों को जब यह लगा की उनका तो राजनीतिक करियर ही ख़राब हो जायेगा तो उन्होंने न्य पैतरा बेटे को मानाने के लिए फेंका.
घबराये मुलायम ने बनाया अखिलेश को सीएम का चेहरा
जिसके चलते मुलायम और शिवपाल को इस बात का झटका लगा कि अगर अखिलेश ने नई पार्टी बना ली तो दोनों लोगों का राजनीतिक करियर ख़राब हो जायेगा. पार्टी के जानकारों कि मानें तो घबराये मुलायम और शिवपाल ने आनन-फानन में आकर अखिलेश के साथ बातचीत की. जिसके बाद यह तय हुआ कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से अखिलेश को ही मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा जायेगा.
अखिलेश अड़े अपनी दो शर्तों पर
सूत्रों के मुताबिक 4 घंटे से भी लंबी चली इस बैठक में सीएम अखिलेश यादव इस बात पर अड़े रहे कि उन्हें फिर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद दिया जाये. बताया जाता है कि नेताजी के सामने उन्होंने इस बात को भी रखा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर उनका अपमान किया गया है. इसलिए उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद फिर से सौपा जाये.बताया जाता है कि अखिलेश अखिलेश की पहली शर्त यही थी. इसके बाद उन्होंने नेताजी के सामने दूसरी शर्त यह रखी की पार्टी की और से चुनाव में बांटे जाने वाले टिकटों का वितरण वो करेंगे.
नहीं पैचप हो सका बाप- बेटे के बीच मसला
फिलहाल पार्टी के सिल्वर जुबली समारोह को लेकर मुलायम सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएम अखिलेश ने उनसे कहा है कि सरकार की और से पार्टी के कार्यक्रम में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. बहरहाल दो शर्तों को लेकर बाप- बेटे के बीच घंटो हुई बैठक के बाद भी मसला पैचप नहीं हो सका है.