Multani Mitti Side Effects- खुबसुरती को निखारने और बनाये रखने के लिये मुल्तानी मिट्टी का उपयोग हमेशा से होते आ रहा है। मुल्तानी मिट्टी सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है। दरसल इसमें कई तरह के गुन पाये जाते है। मुल्तानी मिट्टी केवल कुछ ही लोगों की त्वचा के अनुकूल होती है। कुछ प्रकार की त्वचा पर यह जहां चमत्कारी प्रभाव छोड़ती है वहीं कुछ प्रकार की त्वचा को यह हानि भी पहुंचा सकती है। लोगों को यह समझना चाहिए कि इसका असर त्वचा पर धीरे धीरे ही दिखाई पड़ता है। सूखी त्वचा व सेंसेटिव त्वचा के लिये मुल्तानी मिट्टी नुक्सन्देह् होति है।
मुल्तानी मिट्टी के कई दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जैसे:-
1. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग त्वचा की कोमलता कम हो सकती है, यह आपकी त्वचा को शुष्क बना सकती हैं।
2. यह आपकी त्वचा को डिहाइड्रेशन भी कर सकती हैं।
3. ठंडे प्रभावों के कारण मुल्तानी मिट्टी से लोगों में सांस संबंधी समस्याएं भी उजागर हो सकती हैं।
4. मुल्तानी मिट्टी सीने के आस-पास के भागों पर इस्तेमाल करने से खांसी, जुकाम जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।
5. मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग सावधानी से करें क्योंकि इसकी धूल साँस लेने में परेशानी पैदा कर सकती हैं।
6. हमेशा वास्तविक और अच्छी गुणवत्ता वाली मुल्तानी मिट्टी को ही चुनें वरना आपके चेहरे पर बुरे रिएकशन हो सकता हैं। जो आपकी त्वचा को भारी नुकसान पहूँचा सकता हैं।
ये भी जाने- Multani Mitti Face Pack (त्वचा में निखार लाती है मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक)