नई दिल्ली: मुंबई में इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E 755(दिल्ली-मुंबई) की लैंडिंग के वक़्त पायलट ने विमान से 100 फुट नीचे कुर्ला के पास इस एक संदिग्ध ड्रोन देखा. पायलट ने बताया कि इसका रंग ब्लू और पिंक था। पायलट ने इसकी सूचना एयर कंट्रोल अथॉरिटी को दी। जिसके बाद पूरे मुंबई को हाई अलर्ट पर कर दिया गया।
पायलट ने बताया कि जैसे ही उसने विमान को लैंड कराना चालू किया उसे कुछ गुलाबी रंग का उड़ता हुआ दिखा। लेकिन जब वो विमान से 100 फीट नीचे कुर्ला के पास था तो इसने देखा कि यह एक संदिग्ध ड्रोन है। पायलट द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सीआईएसफ कंट्रोल रूम की ओर से एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना शाम 5:55 मिनट पर दी गई. जिसके बाद से पूरे मुंबई हाईअलर्ट पर है। सरकार इस ख़बर पर पूरी नज़र बनाए हुए है।