उज्जैन के सिंहस्त कुंभ में सरकार ने नदी को गंदा ना होने देने के लिए बहुत ही अनूठा तरीका निकाला है । इस तरीके से विसर्जित होने वाला फूल और प्लास्टिक की पन्निया नदी को गन्दा नही कर पायेंगे। घाट से थोड़ी दूर ही एक जाल लगाया लगाया है जो विसर्जित सामग्री को रोक लेता है। शाम को जाली हटा के सामग्री हटा ली जाती है।
हम इस पोस्ट के जरिये ये तरीका और लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि हमारे देश की पूजनीय नदियों का पानी हमेशा साफ़ रहे।