लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण 4 मार्च को गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था।उनकी रक्त से सम्बन्धित कई जांचें करायी गयी हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ दीपक मालवीय ने बताया था कि श्री तिवारी को बुखार की शिकायत के चलते कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है। उनके रक्त की जांचें करायी जा रही हैं, रिपोर्ट आने तक उन्हें हाई एंटीबायोटिक दी जा रही है।
बुखार की ही शिकायत को लेकर बीती 28 मार्च को भी श्री तिवारी को यहीं भर्ती कराया गया था तथा स्वस्थ हो जाने पर ३१ मार्च को संस्थान से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
श्री तिवारी के रक्त से सम्बन्धित कई जांचें करायी गयी थीं जिनमें उन्हें हल्के संक्रमण की शिकायत पायी गयी है। जब से उन्हें यहां संस्थान में भर्ती कराया गया है तबसे बुखार की शिकायत नहीं हुई है। श्री तिवारी डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजी विभाग में अभी भर्ती हैं।