नई दिल्लीः यूपी में सरकार बनने के 16 वें दिन नवमी का दिन रहा। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने कुल नौ फैसले लिए। देखिए जनता को क्या-क्या सौगात मिली।
1-कुल 2.15 करोड़ किसानों को 36359 करोड़ रुपये कर्जमाफी की सौगात
2-पहले चरण में पांच हजार केंद्रों पर 80 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का टारगेट
3-अवैध खनन रोकने के लिए डिप्टी सीएम केशव की निगरानी में मंत्री समूह का गठन
4-नई औद्यौगिक नीति के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठन
5-26 अवैध स्लॉटर हाउस बंद, बिना लाइसेंस कोई बूचड़खाना नहीं चलेगा
6-किसान राहत बांड की व्यवस्था
7-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार
8-आलू किसानों की बेहतरी के लिए केशव मौर्या की अध्यक्षता में कमेटी
9-गाजीपुर में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स