नई दिल्लीः नए साल पर हरियाणा में बड़ा बदलाव दिखेगा। राज्य में इस साल कई बड़े प्रोजेक्टों का निर्माण पूरा होनी की उम्मीद है। कुरुक्षेत्र में वाईफाई के साथ 173 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलने की पूरी उम्मीद है। प्रदेशवासियों को बिजली सप्लाई, मेडिकल, शिक्षा, खेल और परिवहन सुविधाएं आसानी मिलें, इसके लिए कई बड़े प्रोजेक्ट लगभग पूरा होने को हैं। राज्य में लगभग सभी जिलों को राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने पर काम तेजी से चल रहा है।
मिलेंगी नौकरियां
राज्य में मूलभूत सुविधाएं बढ़ने से निजी कंपनियां के रूख करने की उम्मीद है। जिससे रोजगार के अवसर खुलेंगे। आमजन की आय बढ़ेगी तो मध्यम वर्ग भी तरक्की की ओर अग्रसर होगा। बल्लभगढ़ में इसी साल मेट्रो चलाने का लक्ष्य है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी 90 हलकों में विकास रैलियां कर 4 हजार से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं। जब इनपर काम धीमी गति से चलने का फीडबैक सुशासन सहयोगियों ने दिया तो हर तीन माह बड़े अधिकारियों से प्रोजेक्ट संबंधी रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। सरकारी घोषणाओं के मनमाफिक परिणाम न मिलने पर खट्टर सरकार दो बार मंत्रिमंडल में और आए दिन अधिकारियों के तबादले कर रही है।