लखनऊ : यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सड़कों पर अवैध गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को हजरतगंज इलाके में सड़क के बीचोंबीच खड़ी गाड़ी को जैसे ही यातायात पुलिस उठाकर जेसीबी से चौकी पहुंची, पीछे से गाड़ी चालक आया और अपनी कार लेकर भागने लगा. इस बीच गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को दौड़कर चौकी पर बैठे स्टाफ ने धरदबोचा. जिसके चलते चालक से जब फाइन देने की बात स्टाफ ने कही तो नशे में धुत चालक बड़े अंदाज में बोला- सुधीर हलवासिया का ड्राइवर हूँ. पैसे देने होते तो यहां नहीं आता. अब ठेंगा ले लेना पैसे की जगह.
बिना जुर्माने के नहीं छूटेगी गाड़ी
यही नहीं नशे में धुत ड्राइवर ने यातायात पुलिस को सुधीर हलवासिया के नाम पर धमकाने की भी कोशिश की. लेकिन चौकी पर तैनात यातायात पुलिस और नगर निगम के स्टाफ ने भी थान ली की अब तो चाहे जो कुछ हो जाये. गाड़ी बिना जुर्माने के नहीं छोड़ी जाएगी. जिस गाड़ी को क्रेन से उठाकर यहां लाया गया था, उस गाड़ी का नंबर यूपी-32 CB -6191 है. फिलहाल यह गाड़ी पुलिस ने अपनी चौकी में खड़ी कर ली है और यातायात पुलिस का कहना है कि गाड़ी लेकर भाग रहे ड्राइवर का मैसेज पूरे जिले कि पुलिस को दिया जा चुका है. इसलिए बिना जुर्माने के इसे नहीं छोड़ा जायेगा.