तेरी इन नीली आंखों में,
एक गजब का सुरूर है,
कितना भी रोकूं इस दिल,
पर ये तेरी ओर ही चल पड़ता है,
कमबख्त जब से इन आंखों में देखा है,
ये दिल हमारा खुद का रहा ही नहीं,
धड़कती है हमारे सीने पर,
पर हर धड़कन पर तेरा ही नाम लिखा है,
आज भी तेरी इन्हीं आंखों में ये दिल डूबा है,
आज भी हर लम्हा, हर पल में तू ही है मेरी इन आंखों में,
आज भी तेरे ही खयालों में हर पल रहते है,
आज भी हर पल तेरा ही इंतज़ार रहता है,
हर वक़्त तेरी इन्हीं नीली आंखों में खोया रहना चाहता हूं,
होते तो हर वक़्त हम सब से घिरे,
पर सुकून तेरे संग ही होता है,
बड़ी बेदर्द है तेरी ये आंखें,
तेरी इन आंखों में देखने के बाद,
ना हमें कोई होश रहा,
और हम खुद के तो रहे ही नहीं,
बस तेरा हो कर रह गए है।।