shabd-logo

मुझे तुमसे प्यार नहीं

21 अक्टूबर 2021

26 बार देखा गया 26

कैसे कह दूं मुझे तुमसे प्यार नहीं,
आज भी हर सुबह तुम्हारा इंतज़ार रहता है,
आज भी ये दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है,
आज भी ये आंखें तुम्हारे दीदार को तरसती है,

माना तुम छोड़ गई ये कह कर की,
हम एक दूजे के लिए नहीं बने है,
पर कैसे समझाऊं तुम्हे,
की तुम्हारे बिन जीना भी एक सजा है,

तुम चली गई की हमारा प्यार मुकम्मल नहीं होगा,
पर देखो आज भी राहों में खड़े है,
तुम्हारे इंतज़ार में,
की तुम आओगी और गले लगा कर सब ठीक कर दोगी,

अब कैसे समझाऊं इस दिल को,
की तुम चली गई फिर ना लौटने के लिए,
की तुम आगे बढ़ गई,
फिर ना पीछे पलटने के लिए,

सुनो ना,
छोड़ दो अब ज़िद,
लौट आओ,
बहुत प्यार है तुमसे,

अब कैसे समझाऊं इस दिल को,
की तुम्हारा इंतज़ार छोड़ दे,
अब कैसे समझाऊं इस दिल को,
की अब मोहब्बत छोड़ दे,
की अब कैसे समझाऊं इस दिल को,
की मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
पर देखो ना,
ये दिल है तो हमारे सीने में,
पर धड़कता तुम्हारे लिए है।


Mukesh kumar jha की अन्य किताबें

अन्य डायरी की किताबें

1

मजदूर

6 सितम्बर 2021
6
11
6

<div align="left"><p dir="ltr">मैं मजदूर हूं साहब,<br> मजबूरी में अपना घर और आंगन छोड़ा,<br> सब अपनो

2

इंतजार

7 सितम्बर 2021
2
10
2

<div align="left"><p dir="ltr"><b>जाने कैसी अजीब सी कशमकश है,</b><br> <b>कुछ तो है जो बहुत करीब है,<

3

इंतजार 2

9 सितम्बर 2021
0
8
0

<div align="left"><p dir="ltr"><b>आज फिर इंतज़ार ही रह गया,</b><br> <b>फिर एक बार बातें जो तुमसे करन

4

नीली आंखें

13 अक्टूबर 2021
1
0
0

<div>तेरी इन नीली आंखों में,</div><div>एक गजब का सुरूर है,</div><div>कितना भी रोकूं इस दिल,</div><di

5

मुझे तुमसे प्यार नहीं

21 अक्टूबर 2021
1
0
0

<div align="left"><p dir="ltr">कैसे कह दूं मुझे तुमसे प्यार नहीं,<br> आज भी हर सुबह तुम्हारा इंतज़ार

6

मैं और तुम

23 फरवरी 2022
0
0
0

मैं बनारस की घाट,तो तुम कलकल बहती गंगा की धारा बन जाना,मैं तपती धूप,तो तुम सुबह की ओस बन जाना, तुम कभी ढलती शाम,तो मैं चांदनी रात बन जाऊंगा,कितने हसीन वो पल होंगे,कभी तुम मैं बन जाना,और कभी मैं त

7

तुम

18 अप्रैल 2022
1
1
0

आज भी तुम मुझमें मौजूद हो,कभी चेहरे की हंसी बनकर,तो कभी आंखों की नमी बनकर......

8

इश्क

27 मई 2022
1
1
2

कुछ तो मौसम की खुमारी थी,और कुछ तुम्हारी अदाएं बेईमान थी,यूं ही नहीं हारा था दिल तुम पर,कुछ तुम्हारी आंखों का कमाल था,और कुछ खनकती पायल का आलम था.....

9

छठ पूजा

5 नवम्बर 2022
0
0
0

दर्द, तकलीफ और पीड़ा,ये क्या चीज है कभी उनसे पूछिए,जो अपने ही घर में,मेहमान बन कर आते है,दिवाली, छठ पूजा के आते ही,अपना बोरिया बिस्तर लेकर,कुछ सुकून के पल बिताने,अपने गांव आते है,और छठ के अगले दिन ही,

10

इश्क दी बाजियां

6 नवम्बर 2022
0
0
0

सुनो,फिर एक बार, गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है,पसंद था ना तुम्हे ये मौसम,हल्की गुनगुनी धूप,पर देखो ये मौसम,ठंडी हवा के साथ साथ,तुम्हारी यादें भी ले आई है,पर आलम ऐसा है की,ना तुम आई,और न पहले वाली वो

11

इश्क और इंतजार

7 नवम्बर 2022
0
0
0

शाम ढलने लगी है,इस से पहले की रात का अंधियारा दिल में उतर जाए,हम लौट जाएंगे आसियाने की तरफ,ताकि अगली सुबह जब सूर्य अपने किरणें बिखेडे,तो फिर एक बार दिल में,तेरे वापिस आने की आस जगे,और हम तेरे इंतजार म

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए