चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में अपने चुनावी घोषणापत्र की तुलना गुरुग्रंथ साहिब से करने पर पश्चाताप किया है। सोमवार को केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर जाकर बर्तन धोकर पश्चाताप किया। एक रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर में केजरीवाल ने कहा कि मैं यहाँ अपने घोषणा पत्र को लेकर हुई गलती के लिए पश्चाताप करने आया हूँ। बर्तन धोने के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा कि अब मेरा मन शांत है।
केजरीवाल तकरीबन एक घंटे तक स्वर्ण मंदिर में रहे जहाँ उनके साथ उनकी पार्टी के नेता आशीष खेतान भी शामिल थे। गौरतलब है कि आशीष खेतान ने ही आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र की तुलना सिखों के धार्मिक ग्रन्थ गुरु ग्रन्थ साहिब से की थी। स्वर्ण मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालुओं लंगर की व्यवस्था की जाती है।
केजरीवाल ने पश्चाताप करने के लिए धोए बर्तन, कहा 'अब मन शांत हुआ'