
लखनऊ : अगले साल यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी पार्टी के विधायकों और जिला अध्यक्षों से माल बटोरने में लगी हैं. जबकि वह यह बात साफ तौर पर जानती हैं पाकिस्तान पर जवाबी हमला कराकर पीएम मोदी के नाम की चली आंधी में उनकी पार्टी चुनाव से पहले ही यूपी के सियासती अखाड़े में चारों खाने चित हो चुकी है. बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने इंडिया संवाद से बात करते हुए कहा कि बहनजी के हाथी से बड़ी उनकी गुल्लक है. इसलिए कोई यह जुंआ नहीं खेल ना चाहता है.
हर मौके पर वसूली का रेट 20 लाख
बीजेपी के फायरब्रांड प्रवक्ता आई पी सिंह ने कहा कि जिस तरह देश की एक स्थापित पार्टी टिकट देने के नाम उम्मीदवारों से अंधाधुंध उगाही कर रही है उसका सं ज्ञान चुवान आयोग को लेना चाहिए. नब्बे के दशक में आक्रामक छात्र राजनीती के ज़रिये यूपी में पहचान बनाने वाले बीजेपी के नेता आई पी ने कहा कि उन्हें बसपा के विधायक बताते हैं कि मायावती हर मौके पर उम्मीदवारों से लाखों रूपए वसूलती हैं. " मुझे एक उम्मीदवार ने बताया कि 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने 20-20 लाख रूपए की डिमांड की है. यूपी में विधान सभा की 403 सीटों के हिसाब से अगर हर उम्मीदवार 20 लाख रूपए देने को मज़बूर होता है तो मायावती एक झटके में 80 करोड़ रूपए की वसूली कर लेंगी. इससे पहले वो चार मंडलों में हुई रैली में 20-20 लाख रूपए जमा करवाकर महीने भर में 80 करोड़ रूपए अपने उम्मीदवारों से खींच चुकी हैं , " आई पी सिंह ने खुलासा किया.
हाथी से भी बड़ी है मायावती की गुल्लक
बीजेपी का आरोप है कि मायावती ने हर उम्मीदवार से कम से कम 3 करोड़ रूपए लेकर उन्हें टिकट दिया है. चूँकि कुछ बरसों से सपा और बसपा के बीच ही सत्ता का खेल चलता आया है इसलिए साल भर पहले तक लोग मायावती को अगला मुख्यमंत्री मान रहे थे. लिहाजा मायावती के टिकट का रेट 3 करोड़ से 7 करोड़ तक पहुँच गया. आई पी सिंह बताते हैं कि उन्हें पूर्वांचल के एक उम्मीदवार ने बताया कि बहनजी ने 3 करोड़ से टिकट की बोली लगनी शुरू की थी यानी लोएस्ट एस्टीमेट के आधार पर मायावती ने 403 टिकर बेचकर आसानी से 1200 करोड़ बना लिए. " हमे तो ये मालूम हुआ है कि मायावती ने अपने बर्थडे के लिए भी एडवांस में 15 लाख -15 लाख रूपए ले लिए हैं. बर्थडे भले ही 15 जनवरी 2017 में होगा लेकिन पैसे अभी से मायावती की हाथी से बड़ी गुल्लक में पहुँच गए, " आई पी ने कहा. फिलहाल माया के मायाजाल को अब बीजेपी चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है.