नई दिल्ली: जनता के दिलों में देश के लिए प्रेम जगाने को पीएम मोदी ने अपने सांसदों को हुक्म जारी किया कि अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालें. पीएम मोदी के आह्वान पर बीजेपी सांसद और विधायक लगे अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकालने. लेकिन जिस तिरंगे के सम्मान में यात्रा निकाली जा रही थी. बीजेपी के नेताओं ने उसी तिरंगे का अपमान करना शुरु कर दिया. दरअसल जिन नेताओं के हाथ में पीएम ने तिरंगे के सम्मान की जिम्मेदारी सौंपी. उन्हीं नेताओं ने पीएम की मट्टी पलीत करानी शुरु कर दी. अपने आका के आदेश को पूरा करने के जोश में भाजपा नेता और कार्यकर्ता खुद ये भूल गएं की तिरंगे का सम्मान कैसे किया जाता है. कहीं विधायक ने उल्टा झंडा लगाया तो कहीं बीजेपी नेता उल्टा झंडा लेकर पूरा नगर घूम आएं. यही नहीं नोएडा में तो एक कार्यकर्ता ने तिरंगे के सहारे भीड़ को हांकने का भी काम कर दिया.
नोएडा में बीजेपी विधायक के सामने तिरंगे का अपमान
देश के सम्मान में निकाले गए तिरंगा यात्रा के दौनान एक अजीब तस्वीर देखने को मिली. दिल्ली से सटे नोएडा में, जब नोएडा की विधायक विमला बाथम के सामने ही उनके एक कार्यकर्ता ने तिरंगे का इस्तेमाल ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए करना शुरु कर दिया. दरअसल तिरंगा यात्रा शुरु करने के दौरान वहां मौजूद भीड़ को गाड़ियों के आगे से हटाने के लिए बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने अपने हाथ में थामें तिरंगे से ही भीड़ को हांकना शुरु कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ता की बेशर्मी के ये वीडियो सोसल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
राजस्थान में बीजेपी नेता ने किया तिरंगे का अपमान
राजस्थान के अलवर जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदराम गुर्जर देश भक्ती के जोश में ऐसा रंगे की अपना होश ही गंवा दिया, वो ये भी भूल गएं कि तिरंगे का रंग क्या होता है और उसे किस तरह फहराया जाता है. बस झंडा टांगा और पूरे शहर में दौड़ लगा दी. यही नहीं इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. इस दौरान नेता जी और नेता जी के चेले पूरे साथ-साथ घूमते रहे लेकिन किसी का भी ध्यान इस बात पर नहीं गया कि हाथ में जो तिरंगा है वो सिधा है या उल्टा.
बांसवाड़ा में बीजेपी विधायक ने लगाया उल्टा तिरंगा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद तो तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं बांसवाड़ा विधायक धनसिंह रावत स्वतन्त्रता दिवस पर कुर्ते पर उल्टा तिरंगा लगा कुशलबाग मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समरोह में पहुंच गए. कार्यक्रम के दौरान करीब आधे घंटे तक वो उल्टा तिरंगा लगाकर मौजूद रहे.