पटना: बिहार में जंगलराज पर बहस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. लेकिन इस बीच नीतीश कुमार की मुश्किलों को बढ़ाने वाली खबर आयी है. नालांदा से जेडीयू सासंद कौशलेंद्र कुमार पर एक महिला ने जमीन हड़पने, रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
महिला ने कोर्ट में दायर की याचिका
पीड़ित महिला विमला देवी ने बताया कि सांसद कौशलेंद्र कुमार ने उसके घर के बगल वाली जमीन खरीदी है. जिसके बाद से सांसद लगातार उस महिला पर अपना घर बेचने का दबाव बना रहे हैं. यहीं नहीं मना करने पर सांसद ने उस महिला के साथ मार पीट भी की और उस महिला से 10 लाख की रंगदारी मांगते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं महिला का आरोप है कि सासंद के गुर्गे हमेसा उसके घर के आस पास खड़े रहते हैं जिस वजह से उनका परिवार दहसत में है और वो घर से बाहर निकलने से भी डरने लगा है.
पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
महिला का कहना है कि वो पहले इस मामले की शिकायत करने के लिए इस्लामपुर थाने में गई. लेकिन सत्ता पक्ष के सांसद होने की वजह से पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला को कोर्ट में मामला दर्ज कराना पड़ा.