कर्नाटक में रिजर्व बैंक द्वारा 10 रुपये के सिक्कों को अमान्य घोषित करने की अफवाह फैल गई जिसके बाद बाजार के कई दुकानदारों ने सिक्कों को लेना बंद कर दिया. आपको याद होगा पीएम मोदी ने नवंबर में जब नोटबंदी की घोषणा की थी तब भी इसी तरह से नमक की कमी की अफवाह फैली थी, जिसके बाद कई जगहों पर लोग भारी कीमतों पर नमक खरीदने लगे थे.
हालांकि इस खबर के के बाद RBI ने सं ज्ञान लेते हुए कहा कि जो लोग सिक्के लेने से मना कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. प्रदेश में फैली अफवाहों के मुताबिक बाजार में दो डिजाइनों के 10 रुपये के नकली सिक्के आ गए हैं जिसके बाद आरबीआई ने उन्हें अमान्य घोषित कर दिया है. आरबीआई ने सिक्कों को अवैध घोषित कर दिया है और जो सिक्के प्रचलन में हैं वे नकली हैं.
छोटे व्यापार ी, सार्वजनकि परिवहन और होटल वाले 10 रुपये के इन सिक्कों को नहीं ले रहे हैं. बहुत से स्थानीय दुकानदार और विक्रेता भी इन सिक्कों को लेने से इनकार कर रहे हैं. इस अफवाह से राज्य के लोग परेशान हैं और वे सिक्के बदलवाने के लिए बैंकों में जा रहे हैं.
कुछ स्थानीय दुकानदार जो इन सिक्कों को लेने से मना कर रहे हैं वे छोटी मुद्रा के नोट बदलवाने के लिए आरबीआई की स्थानीय शाखा में जा रहे हैं. आरबीआई ने हालांकि स्पष्ट किया है कि सिक्के भारी मात्रा में सर्कुलेशन में हैं और जो लोग इन्हें लेने से मना कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.