नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद यूपी के आईएएस-पीसीएस अफसरों ने बैंक खातों में लाखों रुपये अचानक से जमा कर लिए। बैंकों से जब ढाई लाख रुपये से ज्यादा जमा होने की आयकर विभाग को रिपोर्ट मिली तो अब सभी अफसरों को नोटिस भेजा जा रहा है। अब तक कुल 65 अफसरों को नोटिस दी गई है। ये सभी अफसर लखनऊ सचिवालय में कार्यरत हैं।
बचने की लगा रहे जुगत
पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट जब आठ नवंबर की रात बंद हुए, उसके चार दिन के अंदर इन अफसरों ने खाते में ढाई लाख रुपये से कई गुना ज्यादा पैसा जमा किया। जबकि ढाई लाख रुपये तक कैश को सामान्य माना जाता है।इसके ऊपर कैश रखने का मामला संदिग्ध हो जाता है। क्योंकि सरकार खाते में ढाई लाख रुपये जमा होने पर कोई टैक्स नहीं लेता। आयकर विभाग ने 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। पूछा है कि इस पैसे का सोर्स क्या है। इतनी ज्यादा नकदी क्यों घर पर रखी थी।