नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सरकार अपने आगामी बजट में एक बड़ा ऐलान कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार एक ऐसा आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है जिसमे नोटबंदी से प्रभावित लोगों को 50 हजार रूपये का मुवावजा दिया जा सकता है। यह पैकेज उन लोगों को दिया जायेगा जो देश के अन्य हिस्सों से नोटबंदी के बाद नौकरी गंवाकर वापस पश्चिम बंगाल लौट गए।
सरकार अपने आगामी बजट में इसके लिए सालाना रकम 250 करोड़ का ऐलान कर सकती है। इसके अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए का ऐलान उन किसानों के लिए भी पश्चिम बंगाल सरकार आगामी बजट में कर सकती है जो नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं। देश के ज्यादातर राज्यों में नोटबंदी के बाद बड़ी आर्थिक अस्थिरता आयी है। ऐसे राज्यों में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है।
ममता बनर्जी का कहना है कि वह ऐसे लोगों का डाटा तैयार कर रही है और उसके बाद उनके 50 हजार की मुवावजा दिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार 50 हजार रूपये की ये रकम इन कामगारों को अपना नया कारोबार शुरू करने के लिए दी जाएगी।
ममता बनर्जी का कहना है कि वर्तमान में हम रोजगार देने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं इसलिए हम बजट में स्किल्ड वर्कर के लिए इस बार के बजट में 250 करोड़ का ऐलान कर रही है।