मुंबई : नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई बढ़ने की चेतावनी दी है और कहा है कि डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित बनाने की जरूरत है. आरबीआइ का मानना है कि अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का असर कम समय तक रहा हो लेकिन इसक असर काफी गहरा रहा.
नोटबंदी के मैक्रो इकोनॉमी पर असर को लेकर आरबीआइ ने शुरुआती रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी से 15.6 लाख करोड़ रुपये की 1000 व 500 रुपये के पुराने नोट रद किये गये. लेकिन वापस आये पुराने नोटों का अभी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सका है. आरबीआइ ने कहा है कि पुराने नोटों का सत्यापन और गणना अभी भी जारी है.
आरबीआइ के अनुसार दिसंबर के अंत से मार्च के पहले सप्ताह के दौरान नये नोटों में 2.6 लाख करोड़ रुपये की नई करेंसी जोड़ी गई.