दिल्ली : नोटबंदी का आज 15वां दिन है, लेकिन लोगों को पैसा निकालने में अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. विपक्ष संसद परिसर में धरना दे रहा है संसद में हंगामा. इस बीच वित्त मंत्रालय ने किसानों को राहत देते हुए जिला सहकारी बैंकों के लिए 21 हज़ार करोड़ कैश दिए जाने का ऐलान किया है.
82,000 एटीएम ने काम करना शुरू किया देश में दो लाख से ज्यादा एटीएम हैं
फसल लोन कैश में मुहैया होगा
फोन से ट्रांसजेक्शन पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा
paytm जैसे ई वॉलेट में अब 20,000 रुपये जमा होंगे, अब तक 10,000 रुपये की सीमा थी
RuPay कार्ड का स्विटिंग चार्ज खत्म कर दिया गया है
वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि किसानों को राहत देने के लिए जिला सहकारी बैंकों को 21 हज़ार करोड़ दिए जाएंगे
डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद भवन के बाहर धरना चल रहा है. इस धरने में कुल 14 पार्टियां शामिल हैं, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, जदयू, माकपा, भाकपा, एनसीपी, बसपा और राजद जैसे दल हैं. राहुल गांधी भी प्रदर्शन में मौजूद हैं और नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की.