दिल्ली : 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने से पैदा हुई अफरातफरी के बीच आज केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि नोटबंदी एक बहुत ही बड़ा ऑपरेशन है. हालात को समान्य होने में कुछ वक्त लगेगा. मुश्किल दिनों के संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि एटीएम की व्यवस्था ठीक होने में 2 से 3 हफ्ते लगेंगे.
जेटली ने कहा कि परेशानी झेलकर भी लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं. आने वाले समय में बैंकों में भीड़ कम होगी, लोगों को होने वाली असुविधा भी घटेगी. केंद्र सरकार का ये कदम बहुत बड़ा कदम है. बैंककर्मी भी बिना छुट्टी के काम कर रहे हैं. हर बैंक में 5 सर्विस प्वाइंट हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं. बैंकों में आम दिनों से कहीं ज्यादा भीड़ पहुंच रही है, जिनमें जमा करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है.
वित्त मंत्री ने कहा है कि इस व्यवस्था के आने के बाद एक हाई लेवल मीटिंग हुई. आज तीसरा दिन है, बैंक और एटीएम काउंटर पर कई गुना भीड़ है, लोग घंटों में लाइन लगकर धैर्य बनाए हुए हैं. बैंक भी अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे हैं. 86 फीसदी की बड़ी राशि को बदलवाने में वक्त लगेगा. ये बड़ा ऑपरेशन है और अभी तो यह ऑपरेशन शुरू हुआ है. हम बैंक से रोज डेटा नहीं मंगवा रहे हैं, क्योंकि इससे उनका काम डिस्टर्ब होता है.
आज दोपहर 12.15 बजे से स्टेट बैंक ने केवल करेंसी रिप्लेसमेंट जिसमें पांच तरह के ट्रांजेक्शन हैं, वो हुए हैं. इन पांचों ट्रांजेक्शन में स्टेट बैंक ने 2 करोड़ 28 लाख ट्रांजेक्शन किए. कुल मिलाकर बैंकिंग सिस्टम कैसे सर्विस दे रहे हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. स्टेट बैंक में करीब 54 हजार मॉनिटरी ट्रांजेक्शन हुए हैं.